सऊदी में सुरक्षा चेक नाके पर हमला, 4 अधिकारियों की मौत

Four Saudi officers killed in gun attack
[email protected] । Apr 20 2018 1:03PM

दक्षिणी असिर प्रांत में सुरक्षा बलों के चेक नाके पर आज हुए हमले में सऊदी के चार अधिकारी मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये। सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है।

रियाद। दक्षिणी असिर प्रांत में सुरक्षा बलों के चेक नाके पर आज हुए हमले में सऊदी के चार अधिकारी मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये। सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है। सऊदी प्रेस एजेंसी की खबर के अनुसार, हमले में तीन अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि हमले के पीछे किसका हाथ है।

स्थानीय अधिकारियों ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, उसी दौरान उनके तीसरे साथी ने भागने के प्रयास में गोलियां चला दीं। हमले में चार अधिकारी मारे गये। अधिकारियों ने संदिग्धों की पहचान जाहिर नहीं की है। सऊदी अरग अपने पड़ोसी देश यमन के साथ मार्च 2015 से ही संघर्ष की स्थिति में है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़