सैन फ्रांसिस्को के स्कूलों के बाहर चार छात्रों को मारी गई गोली

[email protected] । Oct 19 2016 11:04AM

सैन फ्रांसिस्को के दो हाई स्कूलों के साझा पार्किंग स्थल में चार किशोर विद्यार्थियों को गोली मार दी गई। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सैन फ्रांसिस्को। सैन फ्रांसिस्को के दो हाई स्कूलों के साझा पार्किंग स्थल में चार किशोर विद्यार्थियों को गोली मार दी गई। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर है। सैन फ्रांसिस्को के पुलिस अधिकारी कालरेस मैनफ्रेडी ने मंगलवार को कहा कि यह गोलीबारी उस समय हुई जब जून जोर्डन स्कूल फॉर इक्विटी और सिटी आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी हाईस्कूल के छात्र स्कूल से बाहर निकल रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीन पीड़ित स्कूल के अंदर चले गए। पुलिस ने शुरूआत में छात्रों को अपनी जगहों पर बने रहने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुई एक छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि चार पुरूष संदिग्धों को इलाके से भागते देखा गया। सैन फ्रांसिस्को यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट की प्रवक्ता करविन सुइ ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावर छात्रा को निशाना बना रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़