फ्रांस में जंगलों में आग, 10,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा

France: 10,000 evacuated after new wildfire on Mediterranean coast
[email protected] । Jul 26 2017 1:23PM

दक्षिण फ्रांस के जंगलों में नए सिरे से लगी आग के कारण रातभर में कम से कम 10,000 लोगों को बचाकर वहां से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मार्सेयी। दक्षिण फ्रांस के जंगलों में नए सिरे से लगी आग के कारण रातभर में कम से कम 10,000 लोगों को बचाकर वहां से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने आज बताया कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं जिसके कारण जंगल का बड़ा हिस्सा खाक हो गया है। लोकप्रिय रिसॉर्ट सेंट-ट्रोपाज समेत सूखे दक्षिणी इलाके में धधक रही आग पर काबू पाने के लिए एक दिन पहले ही फ्रांस ने यूरोप से मदद मांगी थी।

भूमध्यसागर के तट पर बोर्मेस-लेस-मिमोसा के निकट लगी आग को लेकर दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘आग फैल रही थी जिसके बाद कम से कम दस हजार लोगों को वहां से निकाला गया। गर्मियों में इस इलाके में लोगों की संख्या दोगुना या तीन गुना हो जाती है।’’ मंगलवार को चार हजार दमकलकर्मियों और जवानों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया था। इस प्रयास में 12 दमकलकर्मी घायल हो गए और 15 पुलिस अधिकारी धुएं से प्रभावित हुए। आग सोमवार को लगी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़