सिडनी मॉल में हमले के दौरान नायक बनकर उभरे फ्रांसीसी नागरिक को आस्ट्रेलिया की नागरिकता

Sydney Mall attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सिडनी में एक मॉल में चाकू से किये गये हमले के दौरान हमलावर का मुकाबला करने वाले एक फ्रांसीसी निर्माण श्रमिक को सम्मानित करते हुए बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से रहने की अनुमति दी गई है। वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 31 वर्षीय गुएरोट शनिवार को एक एस्केलेटर पर खड़े होकर चाकू से लैस हमलावर जोएल कॉची का मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कॉची एस्केलेटर से नीचे उतर गया और इस तरह गुएरोट ने कुछ लोगों की जान बचा ली।

सिडनी। सिडनी में एक मॉल में चाकू से किये गये हमले के दौरान हमलावर का मुकाबला करने वाले एक फ्रांसीसी निर्माण श्रमिक को सम्मानित करते हुए बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से रहने की अनुमति दी गई है। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गये थे। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने फ्रांसीसी निर्माण श्रमिक डेमियन गुएरोट को उनकी वीरता के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें देश का स्थायी निवासी बनाने का फैसला किया। गुएरोट को सोशल मीडिया पर ‘‘बोल्लार्ड मैन’’ उपनाम दिया गया। 

वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 31 वर्षीय गुएरोट शनिवार को एक एस्केलेटर पर खड़े होकर चाकू से लैस हमलावर जोएल कॉची का मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कॉची एस्केलेटर से नीचे उतर गया और इस तरह गुएरोट ने कुछ लोगों की जान बचा ली। गुएरोट का अस्थायी ऑस्ट्रेलियाई कार्य वीजा जुलाई में समाप्त होने वाला था। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बसने का आमंत्रण दिया था। 

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, प्रशासन ने एक हवाई अड्डा बंद किया, आसपास रहने वाले लोगों ने किया पलायन

गुएरोट ने ‘नाइन नेटवर्क टेलीविजन’ को बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहने का मौका पाकर खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमले में कई लोगों और परिवार को हुए नुकसान से उन्हें बहुत दुख हुआ है। अल्बनीज ने सोमवार को गुएरोट से कहा, “जब तक आप चाहें तब तक ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए आपका स्वागत है।’’ ऑस्ट्रेलिया में सिडनी स्थित एक शॉपिंग सेंटर में एक व्यक्ति ने शनिवार को चाकू से हमला कर छह लोगों की हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़