पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

General elections will be held in Pakistan on 25th July, President approves
[email protected] । May 27 2018 12:03PM

राष्ट्रपति कार्यालय सूत्रों के मुताबिक हुसैन ने 25 जुलाई की तारीख पर मुहर लगा दी है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है।

इस्लामाबाद। अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर सत्तारूढ़ पीएमएल - एन और विपक्ष के बीच बने गतिरोध के बीच राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने 21 मई को राष्ट्रपति को भेजे पत्र में नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली के लिए 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच चुनाव करवाने का प्रस्ताव दिया था। राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आम चुनाव और प्रांतीय चुनाव के लिए 25 जुलाई की तारीख को कल मंजूरी दी थी। आम चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ सत्तारूढ़ दल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी होगी। 

वर्तमान सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा होगा और कार्यवाहक सरकार एक जून से और नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालेगी। प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़