जर्मनी के गृह मंत्री ने बुर्के पर आंशिक प्रतिबंध की मांग की

[email protected] । Aug 19 2016 5:25PM

जर्मनी में बुर्के को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छिड़ी बहस के बीच देश के गृह मंत्री थॉमस दे मेजिएरे ने आज बुर्के पर आंशिक प्रतिबंध का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ''हम इस मांग से सहमत हैं।''

बर्लिन। जर्मनी में बुर्के को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छिड़ी बहस के बीच देश के गृह मंत्री थॉमस दे मेजिएरे ने आज बुर्के पर आंशिक प्रतिबंध का समर्थन किया। अपनी कंजर्वेटिव पार्टी से क्षेत्रीय समकक्षों के साथ बैठक के बाद मेजिएरे ने कहा, ‘‘हम इस बात पर सहमत हैं कि बुर्के को खारिज किया जाए, हम इस बात पर भी सहमत हैं कि सार्वजनिक स्थान पर किसी को अपना चेहरा दिखाना कानूनन आवश्यक बने, जो कि हमारे समाज के साथ-साथ यात्रा के दौरान, सार्वजनिक कार्यालयों, रजिस्ट्री कार्यालय, स्कूलों एवं यूनिवर्सिटी, लोक सेवा, अदालत में भी आवश्यक हो।’’

मेजिएरे ने एक सरकारी टेलिविजन को कहा कि ‘‘हमारे यहां हर देश से आकर लोग रहते हैं, और इस तरह के देश का नकाब से कोई संबंध नहीं होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना चेहरा हर किसी को दिखाना चाहते हैं और इसलिए इसे खारिज करने की बात पर सहमत हैं- लेकिन सवाल यह है कि हम इसे कानून में कैसे शामिल करें।’’ मेजिएरे ने सिर्फ कुछ निश्चित परिस्थितियों के तहत बुर्के को गैरकानूनी ठहराने का संकेत दिया और उन्हें संसद में इस पर ‘‘मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है।’’ बहरहाल, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन यूनियन इसका विरोध करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़