पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ होने लगी इस्लामाबाद की सरकार, देश को मिलेगा ISI के शासन से छुटकारा?

Pakistan Army
Pixabay free license
रेनू तिवारी । Feb 2 2023 11:36AM

पाकिस्तान में भले जनता प्रधानमंत्री को चुनती है लेकिन देश का शासन पाकिस्तान की आर्मी और आईएसआई ही चलाते हैं। इन्हीं के निर्देशों पर पाकिस्तान के दुनिया के साथ संबंध बनाए जाते हैं। ऐसे में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सहित कई आतंकी संगठनों को पालने वाले आईएसआई के खिलाफ अब देश की सरकार दबे स्वरों में बोलने लगी हैं।

पाकिस्तान की आवाम के पास खाने के लाले पड़े हुए हैं। मंहगाई ने अब तक की सारी सीमाओं को पार कर दिया है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इतनी खराब है कि सरकार के पास गुजर बसर करने के लिए भी पैसा नहीं बचा हैं। किसी भी वक्त पाकिस्तान को डिफॉल्टर घोषित किया जा सकता हैं। इतनी बुरी स्थिति के बाद भी पाकिस्तान में आतंकवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहा हैं। पाकिस्तान की धरती पर ही पनपा और ISI की छाया में पला-बड़ा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आज पाकिस्तान के लिए ही जी का जंजाल बन गया हैं। अफगानिस्तान से पाकिस्तान के खराब संबंधों के चलते टीटीपी अब पाकिस्तान से अपनी दुश्मनी निकाल रहा हैं। पिछले कई सालों में पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं। खास तौर पर पाकिस्तान के पेशावर को ये आतंकी अपना निशाना बनाते हैं। हाल ही में पेशावर की मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों ने जान गवा दी हैं। पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश देखा जा सकता हैं। पाकिस्तान की आवाम ही अब देश की शालन व्यवस्था के खिलाफ होती नजर आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kerala Journalist | केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन 2 साल बाद जेल से छूटे, हाथरस गैंगरेप केस के बाद हुई थी गिरफ्तारी

पाकिस्तान में भले जनता प्रधानमंत्री को चुनती है लेकिन देश का शासन पाकिस्तान की आर्मी और आईएसआई ही चलाते हैं। इन्हीं के निर्देशों पर पाकिस्तान के दुनिया के साथ संबंध बनाए जाते हैं। ऐसे में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सहित कई आतंकी संगठनों को पालने वाले आईएसआई के खिलाफ अब देश की सरकार दबे स्वरों में बोलने लगी हैं। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के बीज बोए अब उसकी ही फसल काट रहा है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनके देश ने आतंकवाद के बीज बोए हैं। मंत्री का यह बयान पेशावर की एक मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट के एक दिन बाद आया है, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: ISRO ने SSLV की पहली विकास उड़ान में हुई गड़बड़ी का विस्तृत ब्योरा दिया

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद अब पेशावर मस्जिद हमले पर मरियम नवाज का भी बयान सामने आया हैं। मरियम नवाज ने पूर्व आईएसआई प्रमुख की आलोचना की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आईएसआई ने ही आतंकवादियों के लिए दरवाजे खोले थे। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र की एक मस्जिद में आत्मघाती हमले के लिए पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हामिद को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले में 97 पुलिसकर्मियों सहित 101 लोग मारे गए थे। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम ने कहा, "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के मददगार जनरल फैज हामिद, जो पेशावर में तैनात थे (कोर कमांडर के रूप में) पेशावर हमले के लिए जिम्मेदार थे।" 

पेशावर में पुलिस लाइंस इलाके की मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज के दौरान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 101 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़