Raisina Dialogue 2024: ग्रीक PM बोले- भारत से साझेदारी यूरोप की विदेश नीति का आधार हो

Greek PM
ANI
अभिनय आकाश । Feb 21 2024 7:31PM

9वें रायसीना डायलॉग में ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ और बड़ी अर्थव्यवस्था है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके यूनानी समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नौवें रायसीना संवाद में भाग लिया। रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जो वैश्विक समुदाय के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भूमध्यसागरीय क्षेत्र में भारत की बढ़ती रुचि हमारे निरंतर विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है। भारत-ग्रीस साझेदारी निश्चित रूप से एक आधार के रूप में काम कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: MP में एक-एक परिवार को तीन-तीन बार मिला PM आवास का लाभ, CAG रिपोर्ट में कई गड़बड़ियों के खुलासे

 9वें रायसीना डायलॉग में ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि  भारत दुनिया की सबसे तेज़ और बड़ी अर्थव्यवस्था है। पिछले कुछ वर्षों में ग्रीस ने किसी भी यूरोपीय देश की तुलना में सबसे तेज़ विकास दर हासिल की है....भारत पहले से ही ग्रीस के बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रहा है, जिसमें जीएमआर द्वारा नए हवाई अड्डे का निर्माण भी शामिल है.. हमारे द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा बढ़ रही है, लेकिन हम प्रधानमंत्री मोदी से सहमत हैं कि हमें और अधिक करने की आवश्यकता है और हमें 2030 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है। 

इसे भी पढ़ें: 115 देश, 2,500 से अधिक प्रतिभागी, रायसीना डायलॉग क्या है? जिससे दुनिया देखेगी भारत की डिप्लोमैटिक पॉवर

क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि आज भारत विश्व मंच पर एक महान शक्ति है, शांति और सुरक्षा की खोज में एक महत्वपूर्ण सहयोगी है, जी20 के केंद्र में एक उभरती हुई ताकत है। मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करें और मैं इस बारे में बात कर रहा हूं कि यूरोप को यूरोप की विदेश नीति की आधारशिला होनी चाहिए और यह निश्चित रूप से मेरे देश के लिए सच है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़