हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप के खिलाफ बोला जोरदार हमला

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी जीतने को लेकर आश्वस्त दिख रहीं हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जोरदार हमला बोल दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी जीतने को लेकर आश्वस्त दिख रहीं हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जोरदार हमला बोल दिया है। हालांकि, हिलेरी ने ट्रंप द्वारा उन्हें ‘कुटिल’ कहे जाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की लेकिन उन्होंने मुस्लिमों, प्रवासियों और महिलाओं को लेकर रियल स्टेट के अरबपति के विचारों की आलोचना की।

पेंसिल्वेनिया के एक रेस्टोरेंट में पूर्व विदेश मंत्री ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘उन्होंने मेरे बारे में क्या कहा उस पर मैं प्रतिक्रिया देने नहीं जा रही।’’ पेंसिल्वेनिया में 26 अप्रैल को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के प्राइमरी चुनाव होने हैं। न्यूयार्क की पूर्व सीनेटर हिलेरी संभवत: ट्रंप की ‘कुटिल क्लिंटन’ टिप्पणी का जिक्र कर रही थी। हिलेरी और ट्रंप दोनों को पेंसिल्वेनिया में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बढ़त हासिल होने की संभावना है। क्लिंटन ने बताया, ‘‘मैं उस पर प्रतिक्रिया देने जा रही हूं जो उन्होंने आम महिलाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से कहा है। मैं उस पर प्रतिक्रिया देने जा रही हूं जो उन्होंने प्रवासियों के बारे में कहा है। मैं उन सभी लोगों की ओर से प्रतिक्रिया देने जा रही हूं जिसके खिलाफ उन्होंने अपनी घृणास्पद और मजाकिया टिप्पणियां की हैं।’’ इस सप्ताह न्यूयार्क में अपनी जीत के बाद ट्रंप के खिलाफ उनका यह पहला बड़ा हमला है। हालांकि, खबरों में बताया गया है कि ट्रंप हिलेरी के खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़