हिलेरी की गतिविधियां आपराधिक हैं: डोनाल्ड ट्रंप

[email protected] । Aug 26 2016 2:35PM

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर कार्यकाल में एक आपराधिक उद्यम के सभी तत्व शामिल हैं।

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर कार्यकाल में एक आपराधिक उद्यम के सभी तत्व शामिल हैं। ट्रंप ने गुरुवार को हैंपशायर की एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन की हर गतिविधि में प्रमुख आपराधिक उद्यम के सभी तत्व शामिल रहे हैं। उन्होंने गैरकानूनी तौर पर निजी ईमेल सर्वर बनवाया ताकि अपने भ्रष्ट लेने-देन को छिपा सकें। वह यह अच्छी तरह जानती थीं कि गोपनीय जानकारी के विदेशी हाथों में पड़ जाने पर अमेरिकी लोगों को खतरा हो सकता है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘फिर भी उन्होंने इसकी तब तक परवाह नहीं की जब तक इससे उन्हें अपने आपराधिक कृत्यों को छिपाने में मदद मिली, अमेरिका को उत्पन्न खतरा उनके लिए बड़ी बात नहीं थी।’’ उन्होंने दावा किया कि अपने अपराध को छिपाने के लिए हिलेरी ने 33,000 ईमेल डिलीट कर दीं ताकि वे अधिकारियों और अमेरिकी जनता के हाथों में नहीं आ सकें। अपने एक और अपराध को छिपाते हुए उन्होंने पेनल्टी ऑफ प्रिज्यूरी के तहत दावा किया कि उन्होंने कामकाज से जुड़ी सारी ईमेल दे दी हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह हिलेरी का एक और बड़ा झूठ था। एफबीआई को ऐसी हजारों ईमेलों का पता चला है जिनका उन्होंने खुलासा नहीं किया था। इस हफ्ते ऐसी 15,000 ईमेल सामने आई हैं।’’ ट्रंप के प्रचार अभियान को नस्लीय करार देने वाले हिलेरी के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह उन लाखों अमेरिकी लोगों का अपमान है जो उनका (ट्रंप का) समर्थन कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़