तालिबान ने अमरूल्ला सालेह के भाई पर पहले बरसाए थे कोड़े फिर गला काटने के बाद दागी गोलियां, नहीं दफनाने दे रहा शरीर

Rohullah Azizi

तालिबान ने रोहुल्लाह सालेह को पहले कोड़ों और फिर बिजली की तारों से पीटा और फिर बेरहमी से उसका गला काट दिया। इसके बावजूद रोहुल्लाह सालेह के साथ क्रूरता नहीं थमी और तालिबान ने उन पर गोलियां बरसाईं।

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह अजीजी की शुक्रवार को बेरहमी से हत्या कर दी थी। दरअसल, रोहुल्लाह सालेह तालिबान के खिलाफ पंजशीर में जारी युद्ध में तैनात थे लेकिन शुक्रवार को तालिबान की गोलियों के शिकार हो गए।  

इसे भी पढ़ें: तालिबान का उदय भारत व क्षेत्र के लिए गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा करता है : राजनाथ सिंह 

तालिबान की क्रूरता आई सामने

हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता ने पंजशीर घाटी पर कब्जे का दावा किया था और कहा था कि पंजशीर के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा लेकिन उन्होंने जिस बेरहमी से साथ रोहुल्लाह की हत्या की और फिर उसके मृत शरीर को दफनाने से रोका है, उसे सारी दुनिया ने देखा।

आपको बता दें कि तालिबान ने रोहुल्लाह को पहले कोड़ों और फिर बिजली की तारों से पीटा और फिर बेरहमी से उसका गला काट दिया। इसके बावजूद  रोहुल्लाह के साथ क्रूरता नहीं थमी और तालिबान ने उन पर गोलियां बरसाईं।

तालिबान को मिली थी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान को रोहुल्लाह सालेह के काबुल जाने खबर मिली थी। जिसके बाद तालिबान ने उन्हें निशाना बनाया है। बता दें कि रोहुल्लाह काफी दिनों से पंजशीर में तालिबान के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थे और वह नॉर्दन एलायंस की एक यूनिट के कमांडर भी थे। लेकिन तालिबान ने उन्हें न सिर्फ मार डाला बल्कि उनके पार्थिक शरीर के साथ भी क्रूरता की। 

इसे भी पढ़ें: ‘तालिबान प्रशासन के कई नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में, सुरक्षा परिषद को सोचने होंगे कदम’ 

तालिबान रोहुल्लाह के पार्थिव शरीर को दफनाने नहीं दे रहा है। वो चाहता है कि रोहुल्लाह सालेह के सड़ते हुए शरीर को वहां पर मौजूद लोग देखें। तालिबान ने कहा कि उसका शरीर सड़ना चाहिए।

वहीं, तालिबान ने दावा किया है कि उनके लड़ाके अमरूल्ला सालेह की उस लाइब्रेरी तक पहुंच गए हैं, जहां से उन्होंने कुछ दिन पहले वीडियो जारी किया था। तालिबान ने लाइब्रेरी में घुसने की तस्वीरें भी साझा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़