अमेरिकी संसद में हांगकांग मानवाधिकार विधेयक पारित, अब ट्रंप पर टिकी नजरें

hong-kong-human-rights-bill-passed-in-us-parliament-now-eyes-on-trump
इस विधेयक को लेकर बीजिंग ने बुधवार को गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह विधेयक कानून बना तो अमेरिका को ‘प्रतिवादी कदमों’ का सामना करना पड़ सकता है।

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने हांगकांग में लोकतंत्र और मानवाधिकार के समर्थन में एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। चीन ने इस विधेयक पर कड़ी आपत्ति की है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने हांगकांग ह्यमून राइट्स एंड डेमोक्रेसी अधिनियम पारित कर दिया। इस विधेयक के समर्थन में 417 वोट पड़े जबकि विरोध में सिर्फ एक। बीजिंग ने इसपर गहरी नाराजगी जाहिर की है।

इस विधेयक के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति को हांगकांग को मिलने वाले पसंदीदा व्यायापर दर्जे पर हर साल विचार करना होगा। इसके अलावा इस विधेयक में यह भी कहा गया है कि अगर हांगकांग में स्वतंत्रता को कुचला जाता है तो उसे अमेरिका की तरफ से जो प्रतिष्ठित दर्जा हासिल है, उसे भी खत्म किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सदन में हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र कानून पारित

इस विधेयक को अब राष्ट्रपति ट्रंप के पास भेजा गया है। हाउस ने सीनेट की तरफ से एक दिन पहले पारित विधेयक को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत हांगकांग के सुरक्षा बलों को रबर बुलेट, टियर गैस सहित अन्य उपकरणों की आपूर्ति पर भी प्रतिबंध लगाने की सहमति दी गई है। इस विधेयक को लेकर बीजिंग ने बुधवार को गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह विधेयक कानून बना तो अमेरिका को ‘प्रतिवादी कदमों’ का सामना करना पड़ सकता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़