हांगकांग का प्रमुख कार्यकर्ता जोशुआ वोंग जेल से रिहा, प्रदर्शनों में हुआ शामिल

hong-kong-pro-democracy-activists-joshua-realesd-from-prison

आयोजकों ने बताया कि करीब 20 लाख लोगों ने रविवार को भीषण गर्मी में कैरी लाम के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च किया। प्रदर्शनों के दबाव में आकर लाम ने चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाले विधेयक को वापस ले लिया था।

हांगकांग। हांगकांग के प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वोंग ने शहर की बीजिंग समर्थक नेता कैरी लाम से इस्तीफा देने की मांग की। वह सोमवार को ऐसे समय में जेल से रिहा हुआ जब शहर में सरकार विरोधी ऐतिहासिक प्रदर्शन हुए। आयोजकों ने बताया कि करीब 20 लाख लोगों ने रविवार को भीषण गर्मी में कैरी लाम के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च किया। प्रदर्शनों के दबाव में आकर लाम ने चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाले विधेयक को वापस ले लिया था।

साल 2014 में लोकतंत्र समर्थक ‘‘अम्ब्रेला मूवमेंट’’ प्रदर्शन के पोस्टर पर छाने वाला बच्चा लाम के इस्तीफे की मांग करने वाले लोगों में नयी आवाज है। उसे इन प्रदर्शनों का नेतृत्व करने पर दी गई सजा से रिहा कर दिया गया है। वोंग ने पत्रकारों से कहा कि वह हांगकांग की नेता बने रहने के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। जवाबदेही लें और इस्तीफा दें। आज जेल से रिहा होने के बाद मैं चीन प्रत्यर्पण कानून का विरोध करने के लिए सभी हांगकांग वासियों के साथ लडूंगा। वोंग को मई में जेल भेजा गया था और उसके अच्छे व्यवहार के कारण उसे समय पूर्व रिहा कर दिया गया। उसकी रिहाई का मौजूदा प्रदर्शनों से किसी तरह के संबंध का संकेत नहीं मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़