भारत ने कितना मारा, डोजीयर बांट-बांट कर बिलावल भुट्टो ने दुनिया को बताया

 Bilawal Bhutto
@Farazullahkhan9
अभिनय आकाश । Jun 4 2025 1:00PM

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भले ही अभी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया हो। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए दूसरे मुल्क भारत को समझाएं।

अमेरिका पहुंचते ही बिलावल भुट्टो ने रोना शुरू कर दिया। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में बिलावल जो डोजीयर साथ में लेकर गए हैं, उसमें पाकिस्तान ने कई चौंकाने वाली बातें कही हैं। पाकिस्तान ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने बलूचिस्तान को छोड़कर उसके हर सूबे पर अटैक किया। यानी पीओके के साथ साथ पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनवा पर भारत के जबरदस्त हमले की बात फॉर्मली पूरी दुनिया के सामने मान ली। पाकिस्तान के डोजीयर में लिखा है कि भारत के निशाने पर खासतौर पर पाकिस्तान का पंजाब सूबा था। नॉर्थ में रावलपिंडी, गुजरात और लाहौर से लेकर साउथ पंजाब में रहीम यार खान तक पंजाब के 16 ठिकानों पर हमले किए गए। इसके अलावा भारतीय सेना ने राजधानी कराची और दूसरे सबसे बड़े शहर हैदराबाद के अलावा छोर, मानो और जकोवाबाद में उसके एयरबेस को निशाना बनाया। खैबर पख्तूनवा में पेशावर तक अटैक किया गया। 

इसे भी पढ़ें: अंबानी का एंटीलिया लेने चली थी TikToker, पाकिस्तानी दोस्त ने ही गोलियों से भून डाला

बिलावल के डोजीयर से ये तो साफ हो गया कि पाकिस्तान ये मान रहा है कि पूरा मुल्क इंडियन फोर्स की जद में है। पाकिस्तान ने कबूल किया है कि इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के एयरबेस को बर्बाद किया। मिसाइल से अटैक किया। पाकिस्तान ने एक चालाकी जरूर दिखाई। जो डोजीयर तैयार किया उसमें पाकिस्तान के मिलिट्री इंस्टॉलेशन के साथ साथ सिविलियन इलाकों और मजहबी जगहों को भी निशाना बनाने का आरोप लगाया है। बिलावल भुट्टो जरदारी की लीडरशिप वाला पाकिस्तानी डेलीगेशन न्यूयॉर्क में ये डोजीयर दुनिया के तमाम देशों के डिप्लोमैट को बांट रहा है। बिलावल भुट्टो चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि पहलगाम के आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई रोल नहीं था। फिर भी भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया। 

इसे भी पढ़ें: वसुधैव कुटुम्बकम पर जोर, टेरर पर ट्रेड होगा इग्नोर, लीबिया में बांसुरी स्वराज ने कुछ अंदाज में पाकिस्तान को सुनाया

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भले ही अभी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया हो। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए दूसरे मुल्क भारत को समझाएं। इसके बाद बिलावल ने एटम बम की बात की। उन्होंने कहा कि दो न्यूक्लियर पावर के बीच जंग कभी भी छिड़ सकती है। क्योंकि कोई कभी भी टेररिस्ट भारत पर हमला करेगा तो भारत जवाबी एक्शन के नाम पर पाकिस्तान पर अटैक कर देगा। 

इसे भी पढ़ें: 2 पश्चिमी अफ्रीकी संसदों को किया संबोधित, ऐसा करने वाले पहले भारतीय MP बनें श्रीकांत शिंदे

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा जहां तक ​​संयुक्त राष्ट्र के भीतर और सामान्य तौर पर कश्मीर मुद्दे का सवाल है, हमारे सामने आने वाली बाधाओं का सवाल है, तो वे अभी भी मौजूद हैं। बिलावल भुट्टो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो हाल के क्षेत्रीय तनावों पर इस्लामाबाद की कहानी पेश करने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत पहल का हिस्सा है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के नतीजे भी शामिल हैं, जिसे भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शुरू किया था जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। 

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi    

All the updates here:

अन्य न्यूज़