वैज्ञानिकों का दावा,अब अपने यूरिन से भी कर सकेंगे स्मार्ट फ़ोन चार्ज

smart phone
प्रतिरूप फोटो

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रो-एक्टिव माइक्रोऑर्गेनिस्म को बड़ी मात्रा स्टोर किया, ये माइक्रोऑर्गेनिस्म खराब, गंदे पानी और पेशाब में पनपते हैं। इन माइक्रोऑर्गेनिस्म से इलेक्ट्रॉन डेवलप होता है। इन्ही इलेक्ट्रॉन का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जा सकता है।

आज के समय में जब हमारी निर्भरता अपने स्मार्ट फ़ोन पर बढ़ती जा रही है तो ऐसे में मोबाइल फ़ोन की बैटरी की चार्जिंग को ले कर हम सब सबसे ज्यादा फिक्रमंद रहते हैं।

स्मार्टफोन की चार्जिंग को लेकर वैज्ञानिक एक चौकाने वाला दावा कर रहे हैं नए शोध के अनुसार अब पेशाब से चार्ज किया  जा सकेगा स्मार्टफोन।

इसे भी पढ़ें: यूपी की जनता से प्रियंका गांधी का वादा, बोलीं अगर सत्ता में आये तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा

बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के वैज्ञानिक कुछ ऐसे शोध में लगे हैं, जिससे पेशाब को करंट में बदला जा सकता है।ब्रिटेन के ब्रिस्टल रोबोटिक्स लैब के वैज्ञानिक  पेशाब को करंट में बदलने के प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से सरकार की कमाई बढ़ी,पहली छमाही में जुटाए 1.71 लाख करोड़

जाने आखिर क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार 2 लीटर यूरीन से करीब 40 मिली वाट  तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। स्मार्टफोन चार्ज करने के अलावा इस बिजली का प्रयोग लाइट जलाने में  भी किया जा सकता है।

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रो-एक्टिव माइक्रोऑर्गेनिस्म को बड़ी मात्रा स्टोर किया, ये  माइक्रोऑर्गेनिस्म खराब, गंदे पानी और पेशाब में पनपते हैं।  इन माइक्रोऑर्गेनिस्म से इलेक्ट्रॉन डेवलप होता है। इन्ही इलेक्ट्रॉन का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जा सकता है।

हालांकि ये शोध कब तक फ़लीभूत होगा ये कहना अभी जल्दबाज़ी होगी। फिर भी ये तो कहा ही जा सकता है कि प्रक्रिया काफी  लंबी चल सकती है। इस शोध के सफल होने से स्मार्टफ़ोन की चार्जिंग की समस्या से निजात मिल जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़