महिलाएं ऐसा काम करें तो कोड़े और पत्थर मारकर दी जाएगी मौत, तालिबान चीफ का नया फरमान

Taliban Chief
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 30 2024 10:08AM

अखुंदज़ादा ने कहा कि मैंने मुजाहिदीन से कहा कि हम पश्चिमी लोगों से कहते हैं कि हमने आपके खिलाफ 20 साल तक लड़ाई लड़ी और हम आपके खिलाफ 20 या उससे भी अधिक वर्षों तक लड़ेंगे। यह ख़त्म नहीं हुआ।

अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत को सत्ता संभालते हुए 3 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। वहां के हालात लगातार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान जारी होते रहते हैं। अब इसी क्रम में तालिबान सुप्रीमो मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा ने सरकारी टेलीविजन पर एक आवाज संदेश में घोषणा की कि अफगानिस्तान में महिलाओं को व्यभिचार के लिए सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाएंगे और पत्थर मारकर हत्या कर दी जाएगी। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पश्चिमी लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की भी कसम खाई। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक, कैसे दोस्त दुश्मन बन गए

अपने संदेश में अखुंदज़ादा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित महिलाओं के अधिकार तालिबान की इस्लामी शरिया कानून की सख्त व्याख्या के साथ विरोधाभासी हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के प्रमुख ने कहा कि क्या महिलाएं वो अधिकार चाहती हैं जिनकी बात पश्चिमी लोग कर रहे हैं? वे शरिया और मौलवियों की राय के खिलाफ हैं, मौलवियों ने पश्चिमी लोकतंत्र को उखाड़ फेंका।

इसे भी पढ़ें: Pakistan- Afghan Relations | भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच बुरी तरह फंसा परमाणु शक्ति पाकिस्तान, देश के अस्तित्व पर मंडराया खतरा! | Newsroom

अखुंदज़ादा ने कहा कि मैंने मुजाहिदीन से कहा कि हम पश्चिमी लोगों से कहते हैं कि हमने आपके खिलाफ 20 साल तक लड़ाई लड़ी और हम आपके खिलाफ 20 या उससे भी अधिक वर्षों तक लड़ेंगे। यह ख़त्म नहीं हुआ। इसका मतलब ये नहीं कि अब हम सिर्फ बैठ कर चाय पियेंगे. हम इस धरती पर शरिया लाएंगे. काबुल पर कब्ज़ा करने के बाद यह ख़त्म हो गया। नहीं, हम अब शरिया को अमल में लाएंगे। आप कहते हैं कि यह महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है जब हम उन्हें पत्थर मारकर मार देते हैं। लेकिन हम जल्द ही व्यभिचार के लिए सजा लागू करेंगे. हम महिलाओं को सरेआम कोड़े मारेंगे। हम उन्हें सार्वजनिक रूप से पत्थर मारकर मार डालेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़