‘Solar Decathlon’ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे आईआईटी बॉम्बे के छात्र

Solar Decathlon
प्रतिरूप फोटो
twitter

‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी’ (डीओई) की ‘सोलर डेकाथलॉन’ प्रतियोगिता अमेरिका में सबसे लंबे समय तक चलने वाली छात्र प्रतियोगिता है। इसमें छात्रों के समूहों को अक्षय ऊर्जा द्वारा संचालित अत्यधिक कुशल व अभिनव भवनों को डिजाइन तथा उनका निर्माण करना होता है

वाशिंगटन। अमेरिका में आईआईटी बॉम्बे के छात्रों का दल ‘सोलर डेकाथलॉन’ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा। गर्म तथा आर्द्र जलवायु में वायु गुणवत्ता बेहतर करने में मदद के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी समाधानों के साथ मुंबई में एक मकान बनाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी’ (डीओई) की ‘सोलर डेकाथलॉन’ प्रतियोगिता अमेरिका में सबसे लंबे समय तक चलने वाली छात्र प्रतियोगिता है। इसमें छात्रों के समूहों को अक्षय ऊर्जा द्वारा संचालित अत्यधिक कुशल व अभिनव भवनों को डिजाइन तथा उनका निर्माण करना होता है।

इसे भी पढ़ें: Nepal से उड़ान भरने वाला फ्लाईदुबई विमान दुबई में सुरक्षित उतरा

डीओई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी ने अपने जीरो-एनर्जी होम को डिजाइन करने तथा निर्माण के लिए करीब दो साल का समय लगाया और 2023 बिल्ड चैलेंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे और ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय इस साल के ‘बिल्ड चैलेंज’ में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। डीओई के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे के दल ने गर्म तथा आर्द्र जलवायु में वायु गुणवत्ता बेहतर करने में मदद के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी समाधानों के साथ मुंबई में एक मकान का निर्माण किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़