इमरान खान ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया को बधाई दी, पाकिस्तान आने का दिया न्योता

imran-khan-congratulated-sri-lankan-president-gotabaya-invited-to-visit-pakistan
एक बयान के अनुसार खान ने कहा कि चुनाव परिणाम राजपक्षे के नेतृत्व पर श्रीलंकाई लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका और उसके लोग राष्ट्रपति गोटबाया के नेतृत्व में अधिक सफलता और समृद्धि हासिल करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनावों के रविवार को आए परिणाम में राजपक्षे ने जीत हासिल की है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा बहाल की : पाकिस्तानी मीडिया

एक बयान के अनुसार खान ने कहा कि चुनाव परिणाम राजपक्षे के नेतृत्व पर श्रीलंकाई लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका और उसके लोग राष्ट्रपति गोटबाया के नेतृत्व में अधिक सफलता और समृद्धि हासिल करेंगे। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़