भारत और चीन की ताकत, प्रभाव में वृद्धि हो रही है: सिंगापुर प्रधानमंत्री
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने आज कहा कि भारत और चीन नई शक्तियां हैं और वैश्विक सामरिक संतुलन में बदलाव के साथ इनकी ताकत और प्रभाव बढ़ रहा है।
सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने आज कहा कि भारत और चीन नई शक्तियां हैं और वैश्विक सामरिक संतुलन में बदलाव के साथ इनकी ताकत और प्रभाव बढ़ रहा है। इससे दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) सदस्यों के लिए सहयोग के अवसरों के नये द्वार खोले हैं। ली ने यहां 32वें आसियान शिखर सम्मेलन में आए विभिन्न देशों के राजनेताओं का स्वागत करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, "वैश्विक स्तर पर रणनीतिक संतुलन बदल रहा है और इसीलिए क्षेत्रीय संतुलन भी बदल रहा है। चीन और भारत समेत नई शक्तियों की ताकत और प्रभाव में वृद्धि हो रही है। इसने आसियान सदस्य देशों के लिए नए अवसर खोले हैं और हम उनके साथ सहयोग बढ़ा रहे हैं। लेकिन इसमें बुद्धिमत्तापूर्ण और कुशल कूटनीति की जरूरत है क्योंकि आसियान सदस्य देश सभी ताकतों- पुरानी और नई- के साथ अपनी दोस्ती को बनाए रखते हैं।"
ली ने कहा कि कई देशों में राजनीतिक रुख मुक्त व्यापार के खिलाफ हो रहा है। विशेषकर, अमेरिका और चीन के बीच हालिया व्यापार तनाव चिंता का विषय है। आसियान देशों को इन बाहरी रुख पर प्रतिक्रिया देनी होगी। सभी दस सदस्यों को विभिन्न राजनीतिक और आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए एक साथ काम करने की जरूरत है। यह सुसंगत और प्रभावी आसियान समुदाय बनाने के हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा।
अन्य न्यूज़