भारत ने अफगानिस्तान के लिए 116 परियोजनाओं की घोषणा की

India announces 116 projects for Afghanistan

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘भारत और अफगानिस्तान ने अफगानिस्तान के 31 प्रांतों में उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास की 116 परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर सहमति जताई है।’’

न्यूयॉर्क। भारत ने अफगानिस्तान के 31 प्रांतों में ‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास की 116 परियोजनाओं’ का एलान किया है। कुछ सप्ताह पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में भारत की मदद मांगी थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच हुई मुलाकात के दौरान इन परियोजनाओं के बारे में फैसला किया गया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर दोनों की मुलाकात हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘भारत और अफगानिस्तान ने अफगानिस्तान के 31 प्रांतों में उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास की 116 परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर सहमति जताई है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं के अलावा भारत ने छह नयी परियोजनाओं में सहयोग का प्रस्ताव दिया है। इनमें से एक वापस आने वाले अफगान शरणार्थियों के लिए सस्ते मकान की परियोजना है।’’ कुमार ने कहा कि इस मुलाकात में सुषमा और गनी ने दोनों देशों के बीच नयी ‘विकास साझेदारी’ के बारे में भी चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़