India-UK: भारत की ब्रिटेन को दो टूक, आपका इस्तेमाल कर रहे खालिस्तानी, लगाम लगाना जरूरी

India Britain
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2023 7:46PM

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय के स्थायी सचिव मैथ्यू रायक्रॉफ्ट ने किया। बैठक में दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

भारत ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित पांचवें भारत-यूके गृह मामलों के संवाद (एचएडी) में भारत में आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए खालिस्तानी समर्थक तत्वों द्वारा यूके की शरण स्थिति के दुरुपयोग पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने ब्रिटेन स्थित खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों की निगरानी बढ़ाने और उचित सक्रिय कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय के स्थायी सचिव मैथ्यू रायक्रॉफ्ट ने किया। बैठक में दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में ‘टिकटॉक’ पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के लिए भारतीय को सजा

अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने जारी सहयोग की समीक्षा की और आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, मादक पदार्थों की तस्करी, प्रवासन, प्रत्यर्पण, विरोधी में सहयोग को आगे बढ़ाने में अवसरों और तालमेल का पता लगाने के लिए उठाए जा सकने वाले आगे के कदमों को लेकर चर्चा की। गृह मंत्रालय ने कहा, बैठक में दोनों पक्षों ने चल रही साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय जुड़ाव को गहरा करने और दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की गति को बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़