लक्ष्य पर सटीक निशाना, पाकिस्तान में हिंसा के बीच भारत ने दाग दी Brahmos मिसाइल

BrahMos
Creative Common
अभिनय आकाश । May 15 2023 3:59PM

भारत ने पहली बार नौसेना का गाइडेड फ्रंट लाइन मिसाइल डिस्ट्रायर आईएनएस मोगमुगाव से ब्रह्मोस मिसाइल दागी है।

जिस वक्त दुश्मन सबसे कमजोर होता है ठीक उसी वक्त अपनी ताकत का प्रदर्शन करना सबसे कारगर रणनीति मानी जाती है। भारत ने अब ठीक कुछ ऐसा ही किया है। पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक दोनों ही संकट से दो-चार हो रहा है। कभी इमरान के समर्थक देश के विभिन्न शहरों में हिंसा का तांडव करते नजर आते हैं तो कभी सत्ताधारी पीडीएम के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट की दीवार फांदते हुए दिख जाते हैं। कुल मिलाकर कहें तो पाकिस्तान की हालत इन दिनों एकदम पतली है। ऐसे में भारत ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल को सबसे ताकतवर युद्धपोत से दाग दिया है।  

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिये को पकड़ा गया

भारत ने पहली बार नौसेना का गाइडेड फ्रंट लाइन मिसाइल डिस्ट्रायर आईएनएस मोगमुगाव से ब्रह्मोस मिसाइल दागी है।अधिकारियों कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ से सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल फायरिंग ने समुद्र में भारतीय नौसेना की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: राजद्रोह के आरोप में मुझे 10 साल जेल में रखने की योजना बना रहा पाकिस्तान का सैन्य प्रतिष्ठान: इमरान

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि नवीनतम गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने अपने पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल फायरिंग के दौरान 'बुल आई' को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। अधिकारी ने कहा कि जहाज और उसके शक्तिशाली हथियार, दोनों स्वदेशी, 'आत्मनिर्भरता' और समुद्र में भारतीय नौसेना की मारक क्षमता के एक और चमकदार प्रतीक को चिह्नित करते हैं। हालांकि वो जगह जहां से मिसाइल का परीक्षण किया गया, उसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत रूस का एक संयुक्त उद्यम है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्मित करता है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़