भारत ने यूक्रेन को लेकर Switzerland में शांति सम्मेलन का स्वागत किया

Ukraine
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

स्विट्जरलैंड की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने लगातार कहा है कि हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान को प्रोत्साहित करते हैं।’’

स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा यूक्रेन को लेकर एक उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी संबंधी योजना की घोषणा के दो दिन बाद, भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह उन सभी विचारों का स्वागत करता है जो उस देश में शीघ्र शांति बहाली में मदद कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत कूटनीति और बातचीत के जरिए रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए लगातार जोर दे रहा है। स्विट्जरलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि वह दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध के मद्देनजर यूक्रेन में शांति बहाली में मदद के लिए जून में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगी।

स्विट्जरलैंड की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने लगातार कहा है कि हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान को प्रोत्साहित करते हैं।’’ यह सम्मेलन 15-16 जून को स्विट्जरलैंड में लुजर्न के निकट बर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में आयोजित होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़