भारतीय राजदूत ने अमेरिकी वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के साथ द्विपक्षीय मामलों पर की चर्चा

sandhu

भारतीय राजदूत ने अमेरिकी वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के साथ द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की।उसने बताया कि दोनों ने धनशोधन और आतंकवाद को वित्त पोषण के मामलों पर सहयोग के अलावा दोनों देशों के आर्थिक दृष्टिकोण पर चर्चा की।

वाशिंगटन।अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार के साथ द्विपक्षीय मामलों पर इस सप्ताह चर्चा की। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि म्नुचिन और संधू ने दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की। उसने बताया कि दोनों ने धनशोधन और आतंकवाद को वित्त पोषण के मामलों पर सहयोग के अलावा दोनों देशों के आर्थिक दृष्टिकोण पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन ने कहा- ट्रंप के संक्रमणमुक्त होने तक दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट नहीं होनी चाहिए

संधू ने मंगलवार को बैठक के बाद ट्वीट किया कि ‘‘मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक एवं वित्तीय साझीदारी, द्विपक्षीय निवेशों को आगे बढ़ाने की पहलों’’ और वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका के सहयोग पर म्नुचित के साथ ‘‘उपयोगी वार्ता’’ की। संधू ने सोमवार को अजार के साथ बातचीत की। राजदूत ने ट्वीट किया कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग मजबूत करने और ‘‘द्विपक्षीय एवं वैश्विक वस्तुओं के लिए अहम आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों को लेकर’’ अजार के साथ ‘‘फलदायी वार्ता’’ हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़