भारतीय-अमेरिकी अवि गुप्ता ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 1,00,000 डॉलर का ईनाम जीता

indian-american-avi-gupta-wins-usd-100k-prize-in-quiz-show

अवी की 2019 टीन ज्योपार्डी कार्यक्रम में जीत का शुक्रवार को टीवी पर प्रसारण किया गया जिसमें उन्होंने तीन भारतीय-अमेरिकी किशोरों को हराया।

न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी अवि गुप्ता ने एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का ईनाम जीता है। एक बयान में यह बात कही गई है। यह अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला व्यक्तिगत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम है।


अवी की 2019 टीन ज्योपार्डी कार्यक्रम में जीत का शुक्रवार को टीवी पर प्रसारण किया गया जिसमें उन्होंने तीन भारतीय-अमेरिकी किशोरों को हराया। बयान में कहा गया है कि ओरेगन, पोर्टलैंड में हाईस्कूल के छात्र अवि ने ‘टीन टूर्नामेंट’ में जीत हासिल की और 1,00,000 डॉलर का ईनाम अपने साथ ले गए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-तालिबान की शांति वार्ता ''कुछ प्रगति'' के साथ समाप्त हुई: तालिबान

अवि ने अपनी जीत पर कहा कि यह सबकुछ अब भी सच नहीं लग रहा, मैं सचमुच नहीं बता सकता कि मैं कितना खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़