भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर को धोखाधड़ी मामले में जेल की सजा

Indian American doctor jailed for cheating
[email protected] । Jul 21 2017 4:00PM

अमेरिका में भारतीय शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए मशहूर भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक को अपनी कंपनी के पूर्व शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी मामले में 10 साल कारावास की सुनाई गयी है।

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए मशहूर भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक को अपनी कंपनी के पूर्व शेयरधारकों के साथ 4–9 करोड़ डॉलर (लगभग 3–15 अरब रुपये) के धोखाधड़ी मामले में करीब 10 साल कारावास की सुनाई गयी है। मैरीलैंड और वर्जीनिया में लाइसेंस प्राप्त नेत्र सर्जन श्रीधर पोताराजू ने कंपनी में पूंजी निवेश के रूप में 4–9 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम हासिल करने के लिए विटल स्प्रिंग के शेयरधारकों को गलत और भ्रामक जानकारी उपलब्ध करायी थी।

न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि 51 वर्षीय पोताराजू ने कई मौकों पर विटल स्प्रिंग को वित्तीय रूप से एक सफल कंपनी बताया था और कहा था कि जल्द ही विटल स्प्रिंग की बिक्री होने वाली है जिससे इसके शेयरधाराकों को लाभ मिलेगा। इस भारतीय अमेरिकी डॉक्टर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने शेयरधारकों से यह बात छुपाई थी कि विटल स्प्रिंग इंटरनल रेवेन्यू सर्विस को 75 लाख डॉलर से ज्यादा का रोजगार कर भुगतान करने में भी नाकाम रहा था। प्रतिष्ठित केनेडी सेंटर में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का सालाना कार्यक्रम ‘उत्सव’ के आयोजन को लेकर पोताराजू भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

अराब ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के चुनावों के दौरान पोताराजू डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन जुटाने वाले प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। कार्यवाहक उप सहायक अटॉर्नी जनरल गोल्डबर्ग ने कहा, ‘‘पोताराजू की दोषसिद्धी और इस मामले की सुनवायी के साथ ही उनकी धोखाधड़ी का पता चला है और उनके इस कृत्य के लिए आज उनको 119 माह कैद की सजा सुनाई गयी है।’’ फिलाडेल्फिया में 2016 डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में डॉ. पोताराजू को महत्वपूर्ण समिति के लिए नामित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़