नदी का प्रवाह बदलने की भारत की कोशिश को उकसावे की कार्रवाई समझेगा पाक: कुरैशी

indian-attempt-to-divert-river-water-would-be-considered-provocation-says-qureshi
[email protected] । Oct 23 2019 11:28AM

कुरैशी ने कहा कि यदि ‘‘जल प्रवाह बदलने की कोई भी कोशिश की जाती है तो’’ पाकिस्तान को ‘‘माकूल जवाब देने’’ का पूरा अधिकार होगा।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि झेलम, चिनाब और सिंधु नदियों का प्रवाह बदलने की भारत सरकार की किसी भी कोशिश को ‘‘उकसावे की कार्रवाई’’ समझा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर दिेए अपने बयान पर कायम हैं मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर

कुरैशी ने मंगलवार को इस्लामाबाद में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन हालिया बयानों पर भी चर्चा की गई, जिनमें पाकिस्तान जाने वाली नदी का प्रवाह बदलने की बात की गई थी।

इसे भी पढ़ें: करतारपुर गलियारा: तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर की फीस लेने पर अड़ा पाकिस्तान, भारत ने किया विरोध

कुरैशी ने कहा कि यदि ‘‘जल प्रवाह बदलने की कोई भी कोशिश की जाती है तो’’ पाकिस्तान को ‘‘माकूल जवाब देने’’ का पूरा अधिकार होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़