करतारपुर गलियारा: तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर की फीस लेने पर अड़ा पाकिस्तान, भारत ने किया विरोध

kartarpur-corridor-pakistan-and-india-deal
[email protected] । Oct 23 2019 9:13AM

करतारपुर गलियारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा।

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को चालू करने के लिए होने वाले एक समझौते को एक दिन के लिए टाल दिया है और सौदा अब गुरुवार को होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस समझौते को एक दिन के लिए टलने का मुख्य कारण पाकिस्तान का अड़ियल रवैया है जिसमें वह श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने की बात कर रहा है। 

हालंकि, विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि भारत बुधवार को गलियारे पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी गुरुवार को करतारपुर गलियारे के पास जीरो प्वॉइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलेंगे और भारत की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। शुरुआत में, दोनों पक्ष सहमत थे कि समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वसूल करने पर बोलीं हरसिमरत, पाकिस्तान आस्था के नाम पर कर रहा कारोबार

करतारपुर गलियारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा। गौरतलब है कि भारत प्रत्येक तीर्थयात्रियों पर 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क लगाने के पाकिस्तान के फैसले का कड़ा विरोध कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़