असीमानंद को रिहा करने पर भारतीय उप उच्चायुक्त तलब

[email protected] । Mar 11 2017 12:34PM

पाकिस्तान ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले के आरोपी दक्षिणपंथी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद को बरी किये जाने पर चिंता जताते हुये भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले के आरोपी दक्षिणपंथी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद को बरी किये जाने पर चिंता जताते हुये भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया है। विदेश कार्यालय ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) ने ‘‘अजमेर शरीफ विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद को बरी किये जाने पर चिंता जताने’’ के लिए शुक्रवार को भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘स्वामी असीमानंद ने सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार किया था कि वह फरवरी 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट हमले का ‘मास्टरमाइंड’ था और साथ ही उसने भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल पुरोहित की समझौता एक्सप्रेस आतंकवादी हमले में अपने साथी के तौर पर पहचान की थी जो आतंकवादी संगठन अभिनव भारत का प्रमुख था।’’ 18 फरवरी 2007 को पानीपत में समझौता एक्सप्रेस की दो बोगियों में हुये विस्फोट में कुल 68 लोग मारे गये थे। बयान में कहा गया है कि समझौता ट्रेन विस्फोट में 42 पाकिस्तानी नागरिकों की जान गयी थी। इसमें कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान की सरकार उम्मीद करती है कि भारत इस हमले के जघन्य कृत्य में शामिल सभी दोषियों को सजा दिलाने के लिए कदम उठाये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़