भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा दौरे पर पहुंचे, G7 समिट में होंगे शामिल

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने इस बयान में जानकारी दी कि G7 सदस्य देशों के अलावा, आउटरीच देशों के विदेश मंत्री इस समिट में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर कनाडा के ऑटारियो में होने वाली विदेश मंत्रियों की जी7 बैठक में शामिल होंगे। कनाडा सरकार की ओर से सोमवार को आधिकारिक बयान में इस बैठक में शामिल होने वाले देशों को लेकर जानकारी दी गई है। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने इस बयान में जानकारी दी कि G7 सदस्य देशों के अलावा, आउटरीच देशों के विदेश मंत्री इस समिट में हिस्सा लेंगे। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के विदेश मंत्री शामिल है। सम्मेलन ओंटारियो के नियाग्रा में 11-12 नवंबर को होगा।
इसे भी पढ़ें: भारत ने मिलाया Taliban को फोन, 2 तरफ से घेरा गया पाकिस्तान
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान भारत और कनाडा के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात हो सकती है। बता दें कि पिछले महीने ही आनंद भारत दौरे पर थी। अलगाववादी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, दोनों देशों के पटरी से उतरे रिश्तों के बाद किसी कनाडाई मंत्री की ये पहली हाई प्रोफाइल भारत यात्रा थी। इस यात्रा के दौरान देशों के बीच रिश्तों का एक नया रोडमैप कायम हुआ। भारत सरकार टूडो के कार्यकाल के वक्त से ही कहती रही है कि वहां अलगाववादी तत्वों को राजनीतिक स्पेस दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Bahrain और Israel के विदेश मंत्री अचानक भारत आये, Jaishankar ने पश्चिम एशिया को लेकर कौन-सी बड़ी चाल चल दी है?
इसके अलावा माना जा रहा है कि अगर पीएम मोदी इस महीने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाली G20 समिट में शामिल होते हैं तो उनकी कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ मुलाकात हो सकती है। पटरी पर आ रहे रिश्तों में एक चुनौती भीः सितंबर 2023 के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजरे हैं। हालांकि इस साल की शुरुआत में कनाडा में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव के बाद से संबंध धीरे-धीरे पटरी पर आना शुरू हुए है। लेकिन इसके बावजूद कनाडा में अलगाववादी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं।
अन्य न्यूज़












