तस्करी के जरिए भारत के लोगों को अमेरिका ले जाने पर भारतीय नागरिक को जेल

indian-man-jailed-for-smuggling-indians-as-illegal-immigrants-into-us

भाविन पटेल (39) तस्करी का रैकेट चलाता था और लोगों को अमेरिका लाने के एवज में उनसे धन लेता था। विदेशी नागरिक थाईलैंड से अमेरिका लाए जाते थे।

 वॉशिंगटन। तस्करी के जरिए भारत के लोगों को अमेरिका ले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा होने के जुर्म में मंगलवार को एक भारतीय नागरिक को एक साल एक दिन कैद की सजा सुनायी गई। भाविन पटेल (39) तस्करी का रैकेट चलाता था और लोगों को अमेरिका लाने के एवज में उनसे धन लेता था। विदेशी नागरिक थाईलैंड से अमेरिका लाए जाते थे।

इसे भी पढ़ें: H1B वीजा का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में 4 भारतीय-अमेरिकी गिरफ्तार

संघीय एजेंसी के अंडरकवर एजेंट 2013 से ही पटेल पर नजर रखे हुए थे। अंतत: उसे नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सात दिसंबर, 2018 को गिरफ्तार किया गया। पटेल ने सुनवाई के दौरान अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जॉन वाजक्वेज के समक्ष अपना दोष स्वीकार किया। जिसके बाद जज ने सजा की अवधि मंगलवार को सुनाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़