Sydney में Australia पुलिस की गोलीबारी में भारतीय नागरिक की मौत

Australia police firing in Sydney
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मारे गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु निवासी मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के रूप में की है।

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के एक रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की कोशिश करने वाले 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को मंगलवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मारे गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु निवासी मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के रूप में की है।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि अहमद ने मंगलवार को सिडनी के ऑबर्न ट्रेन स्टेशन पर 28 वर्षीय एक सफाईकर्मी पर कथित तौर पर हमला किया। खबरों में कहा गया कि थाने से निकल रहे दो पुलिस अधिकारियों पर भी अहमद ने हमला करने की कोशिश की। इनमें कहा गया कि एक पुलिस अधिकारी ने तीन गोली चलाईं, जिनमें से दो गोली अहमद के सीने में लगीं। खबरों के अनुसार, चिकित्साकर्मियों द्वारा तुरंत अहमद का इलाज किया गया और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। इनमें कहा गया कि पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अहमद को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़