Canada में भारतीय की हत्या, Gang War एंगल, जली कार और CCTV से कातिलों की तलाश जारी

कनाडा के बर्नाबी में भारतीय मूल के 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसे पुलिस गैंग वॉर से जुड़ी एक टारगेटेड शूटिंग मान रही है। घटना के बाद सबूत मिटाने के लिए इस्तेमाल की गई एक जली हुई गाड़ी भी मिली है, और पुलिस गवाहों से फुटेज की अपील कर रही है।
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के बर्नाबी शहर में भारतीय मूल के एक 28 वर्षीय युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडाई पुलिस के अनुसार, यह एक 'टारगेटेड शूटिंग' थी, जिसका सीधा संबंध वहां चल रहे गैंग वॉर से होने का संदेह है।
सार्वजनिक स्थान पर गोलीबारी
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे कनाडा वे के पास हुई। पुलिस को घटनास्थल पर एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। जांच टीम ने मृतक की पहचान वैंकूवर निवासी दिलराज सिंह गिल के रूप में की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिल पहले से ही अधिकारियों की नजर में थे।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार, Narsingdi में युवक को जिंदा जलाया, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
जली हुई गाड़ी ने खोले राज
शूटिंग के कुछ ही मिनटों बाद, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर बक्सटन स्ट्रीट पर पुलिस को एक गाड़ी पूरी तरह से जली हुई मिली। जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावरों ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था और सबूत मिटाने के लिए वारदात के बाद इसे आग के हवाले कर दिया। फोरेंसिक टीम अब दोनों जगहों से सबूत इकट्ठा कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Minneapolis Horror: महिला को बचाने आए Alex Preaty की हत्या, Federal Agents की क्रूरता का Video Viral
पुलिस की अपील
जांच टीम की सार्जेंट फ्रेड फोंग ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह की गोलीबारी से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। उन्होंने इसे समुदाय के लिए एक गंभीर सुरक्षा चिंता बताया है। पुलिस अब गवाहों की तलाश कर रही है और उस इलाके से गुजरने वाले लोगों से डैशकैम या सीसीटीवी फुटेज साझा करने की अपील की है।
अधिकारियों ने 22 जनवरी की शाम 5:00 से 6:30 बजे के बीच के वीडियो साक्ष्य मांगे हैं ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मामले में और भी खुलासे किए जाएंगे।
अन्य न्यूज़











