कोलंबिया शांति समझौते के तहत विद्रोहियों ने 140 हथियार सौंपे

[email protected] । Mar 18 2017 12:04PM

कोलंबिया के सबसे बड़े विद्रोही समूह ने एक ऐतिहासिक शांति समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को 140 से अधिक हथियार सौंप दिए हैं।

बोगोटा। कोलंबिया के सबसे बड़े विद्रोही समूह ने एक ऐतिहासिक शांति समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को 140 से अधिक हथियार सौंप दिए हैं। समझौते के तहत रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया ने अपने शस्त्रागार के 30 प्रतिशत हथियार एक मार्च तक सौंपने को लेकर सहमति जताई थी। जिन 26 ग्रामीण शिविरों में करीब 7000 विद्रोही अब एकत्र हुए हैं, उनकी स्थापना में देरी का मतलब है कि हथियारों को रखने के लिए बनाए गए सभी कन्टेनर तैयार नहीं थे। इसके बजाए विद्रोहियों ने अपने हथियारों का पंजीकरण कराना आरंभ कर दिया जबकि प्राधिकारियों ने हथियारों के लिए शस्त्रागार की एक सूची तैयार की।

कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने शुक्रवार को घोषणा की कि निजी हथियार आज अधिकारिक रूप से सौंपे गए। सेना के जनरल जेवियर फ्लोरेज ने कहा कि मौजूदा फार्क हथियार सूची में 11,000 राइफलों समेत 14,000 हथियार हैं। राष्ट्रपति जुआन मैन्युल सैंटोज ने कहा कि हथियार सौंपने से ‘‘स्थायी शांति सुनिश्चित होगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़