पाक सेना को देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए: गृह मंत्री

Interior minister says Pakistan Army should not comment on economy

पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसन इकबाल ने देश की सेना और सरकार के बीच बढ़ती असहजता के बीच कहा कि सेना को आर्थिक मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए क्योंकि ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हो सकती है।

वाशिंगटन/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसन इकबाल ने देश की सेना और सरकार के बीच बढ़ती असहजता के बीच कहा कि सेना को आर्थिक मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए क्योंकि ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हो सकती है।

गौरतलब है कि कल इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने एक निजी टीवी चैनल से कहा था, ‘‘अगर अर्थव्यवस्था की हालत बुरी नहीं है तो बहुत अच्छी भी नहीं है।’’ अमेरिकी दौरे पर गए हुए इकबाल ने वाशिंगटन में कहा कि आईएसपीआर के महानिदेशक को देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़