Violent gangs के खिलाफ हैती पुलिस को दी जा रही अंतरराष्ट्रीय सहायता अपर्याप्त: संयुक्त राष्ट्र

United Nations
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

हैती में संयुक्त राष्ट्र के एकीकृत कार्यालय की प्रमुख हेलेन ए. लाइम ने वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी देशों के संगठन की बैठक में कहा कि नयी साझेदारियों पर गौर करने का समय आ गया है। उन्होंने एक बार फिर एक विशेष विदेशी बल की तैनाती का आह्वान किया है।

सैन जुआन। हैती में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने बुधवार को आगाह किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हैती की राष्ट्रीय पुलिस को जो प्रशिक्षण व संसाधन मुहैया करा रहा है, वह तेजी से हिंसक होते गिरोहों से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। हैती में संयुक्त राष्ट्र के एकीकृत कार्यालय की प्रमुख हेलेन ए. लाइम ने वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी देशों के संगठन की बैठक में कहा कि नयी साझेदारियों पर गौर करने का समय आ गया है। उन्होंने एक बार फिर एक विशेष विदेशी बल की तैनाती का आह्वान किया है। लाइम ने कहा, “हमारा काम पूरा नहीं हुआ है। हमें इस देश के पुननिर्माण का काम करने की जरूरत है।”

इसे भी पढ़ें: 4 दिन से संसद सत्र में आउटपुट 0, जो काम जापान कर सकता है क्या वो हम नहीं कर सकते?

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हैती की राष्ट्रीय पुलिस को जो प्रशिक्षण व संसाधन मुहैया करा रहा है, वह तेजी से हिंसक होते गिरोहों से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार ये गिरोह अब तक कम से कम 78 पुलिस अधिकारियों की हत्या कर चुके हैं। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में पुलिस विभागों पर नियंत्रण कर लिया है और अन्य को आग के हवाले कर दिया है। लगभग एक करोड़ 10 लाख की आबादी वाले देश हैती की राष्ट्रीय पुलिस में केवल 9,000 सक्रिय अधिकारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़