आयोवा मस्जिद को मिला धमकी भरा पत्र, मुस्लिमों को कहा ‘दुष्ट’

[email protected] । Mar 21 2017 11:25AM

डेस मोइनस के इस्लामिक सेंटर के एक नेता प्राधिकारियों से मुलाकात कर सेंटर को मिले धमकी भरे मेल को लेकर बातचीत करेंगे। सेंटर के अध्यक्ष डॉ. समीर शम्स ने यह जानकारी दी।

डेस मोइनस। डेस मोइनस के इस्लामिक सेंटर के एक नेता प्राधिकारियों से मुलाकात कर सेंटर को मिले धमकी भरे मेल को लेकर बातचीत करेंगे। सेंटर के अध्यक्ष डॉ. समीर शम्स ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह एक हस्तलिखित पत्र मिला जिसमें मुस्लिमों को ‘‘दुष्ट’’ बताते हुये कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘‘मुस्लिमों के साथ वही करेंगे जो हिटलर ने यहूदियों के साथ किया था।''

शम्स ने कहा कि मुस्लिमों को ऐसे पत्रों को गंभीरता से लेना होगा और वह कल एफबीआई से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी-इस्लामिक संबंधों की परिषद की आयोवा शाखा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन घृणा अपराधों की जांच की मांग की है। परिषद ने कहा कि ऐसा ही संदेश आयोवा में अन्य मस्जिदों और अन्य स्थानों पर भी भेजा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़