पोतों पर हमले के पीछे लगभग निश्चित तौर पर ईरान का हाथ : बोल्टन

iran-hand-almost-certainly-behind-the-attack-on-ships-bolton
[email protected] । May 29 2019 3:08PM

बोल्टन ने यूएई की राजधानी अबूधाबी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो सऊदी टैंकरों सहित चार पोतों पर हमला ‘‘लगभग निश्चित तौर पर ईरान द्वारा नौसैन्य बारूदी सुरंगों’’ के जरिए किया गया।

आबूधाबी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने बुधवार को कहा कि इस महीने के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपतटीय क्षेत्र में चार पोतों पर हुए हमले में ‘‘लगभग निश्चित तौर पर’’ ईरान का हाथ है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारत के राजदूत ने अमेरिकी छात्रों से कहा, भारत में आकर पढ़िए

बोल्टन ने यूएई की राजधानी अबूधाबी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो सऊदी टैंकरों सहित चार पोतों पर हमला ‘‘लगभग निश्चित तौर पर ईरान द्वारा नौसैन्य बारूदी सुरंगों’’ के जरिए किया गया।

गत 12 मई को यूएई के अपतटीय क्षेत्र में ओमान सागर में हुए हमले में चार पोत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। पांच देशों की टीम इस घटना की जांच कर रही है। टीम में अमेरिकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़