ईरान ने जब्त टेंकर से 9 भारतीयों को रिहा किया, वी मुरलीधरन ने दी जानकारी
ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह’ पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं। ईरान ने पिछले हफ्तेहोर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ को जब्त कर लिया था।
नयी दिल्ली। ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह’ पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं। ईरान ने पिछले हफ्तेहोर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ को जब्त कर लिया था।
“Crew's morale is high.”
— Capt Sanjay Prashar (@PrasharSdp) July 26, 2019
Thanks Modi Government @PMOIndia for direct intervention for our Seafarers.
1. MT Riah: Iran Releases 9 out of 12 Indians.
2. 18 Indians on MT Stena Impero in Iran and 24 Indians on Grace 1 in Gibraltar talk to families and get consular access. pic.twitter.com/Cat01QIUFT
इसके अलावा ‘ग्रेस 1’ नाम के टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं। जिब्राल्टर ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में ईरान के ‘ग्रेस1’ को जब्त कर लिया था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ तनाव खत्म करने के लिए पोम्पिओ ‘खुशी-खुशी’ जाएंगे ईरान
हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन 24 भारतीयों से बुधवार को मुलाकात की है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अधिकारियों ने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार उनकी रिहाई के लिए कदम उठाएगी।
अन्य न्यूज़