ईरान ने जब्त टेंकर से 9 भारतीयों को रिहा किया, वी मुरलीधरन ने दी जानकारी

iran-releases-9-out-of-12-indians-on-board-seized
[email protected] । Jul 26 2019 4:55PM

ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह’ पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं। ईरान ने पिछले हफ्तेहोर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ को जब्त कर लिया था।

नयी दिल्ली। ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह’ पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं। ईरान ने पिछले हफ्तेहोर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ को जब्त कर लिया था। 

इसके अलावा ‘ग्रेस 1’ नाम के टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं। जिब्राल्टर ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में ईरान के ‘ग्रेस1’ को जब्त कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ तनाव खत्म करने के लिए पोम्पिओ ‘खुशी-खुशी’ जाएंगे ईरान

हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन 24 भारतीयों से बुधवार को मुलाकात की है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अधिकारियों ने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार उनकी रिहाई के लिए कदम उठाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़