पांचवीं बार राष्ट्रपति का पद संभालेगे इस्माइल उमर गुएले, हासिल किया जबर्दस्त बहुमत

Ismail Omar Guelleh wins Djibouti presidential poll

पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के लंबे अरसे से राष्ट्रपति ने पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव जीता है।चुनाव आयोग अंतिम परिणाम शनिवार देर तक जारी कर सकता है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर उनमें भरोसा जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। सरकारी मीडिया ने मंत्री के हवाले से कहा कि फराह को 1.59 फीसदी वोट मिले हैं।

मोगदिशु (सोमालिया)। पूर्वी अफ्रीका में स्थित जिबूती की सरकार ने कहा है कि लंबे अरसे से देश के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुएले (73) ने जबर्दस्त बहुमत के साथ पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव जीत लिया है। गृह मंत्री मुमीन अहमद शेख ने चुनाव के अस्थायी परिणामों के हवाले से पत्रकारों से कहा कि गुएले को 177,391 मतों में से 98 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं और उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी ज़कारिया इस्माइल फराह को शिकस्त दे दी है। शुक्रवार को हुए चुनाव का अन्य विपक्ष ने बहिष्कार किया था।

इसे भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका पर लगाया मानवीय त्रासदियां खड़ी करने का आरोप

चुनाव आयोग अंतिम परिणाम शनिवार देर तक जारी कर सकता है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर उनमें भरोसा जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। सरकारी मीडिया ने मंत्री के हवाले से कहा कि फराह को 1.59 फीसदी वोट मिले हैं। गुएले के लिए राष्ट्रपति पद का यह कार्यकाल अंतिम हो सकता है, क्योंकि संविधान के मुताबिक, 75 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़