हमास के विस्फोटक भरे गुब्बारों को इजरायल ने दिया हवाई जवाब, गिराई कई मिसाइलें

israel

हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इजराइल ने किये हवाई हमले।मई में हमास के साथ हुए 11 दिनों के युद्ध की समाप्ति के बाद इजराइल द्वारा गाजा पर किया गया यह तीसरा हमला था। हमास द्वारा ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद प्रत्येक हमला किया गया। इन गुब्बारों से इजराइल के किसान समुदाय को नुकसान हुआ था।

यरुशलम। इजराइली लड़ाकू विमानों ने इजराइल में ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के जवाब में गाजा में हथियार बनाने के एक ठिकाने पर रातभर हमला किया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हमले से किसी नुकसान की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: परमाणु ताकत बढ़ाने में जुटा ड्रैगन ! बैलिस्टिक मिसाइल के लिए 100 साइलो का कर रहा निर्माण

सेना की ओर से कहा गया कि इस्लामी आतंकवादी समूह हमास द्वारा हथियारों पर अनुसंधान और विकास करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ठिकाने को निशाना बनाया गया। मई में हमास के साथ हुए 11 दिनों के युद्ध की समाप्ति के बाद इजराइल द्वारा गाजा पर किया गया यह तीसरा हमला था। हमास द्वारा ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद प्रत्येक हमला किया गया। इन गुब्बारों से इजराइल के किसान समुदाय को नुकसान हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़