बढ़ते तनाव के बीच Israeli और फलस्तीन के अधिकारियों की बैठक होगी

Israeli and Palestinian
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इजराइल ने कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और आतंरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख शिन बेट इसमें भाग लेंगे। फलस्तीनी खुफिया सेवाओं के प्रमुख के साथ-साथ राष्ट्रपति महमूद अब्बास के सलाहकारों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।

रमजान के पवित्र महीने से पहले बढ़ते तनाव को कम करने के प्रयास के तहत फलस्तीन और इजराइल के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों की रविवार को जॉर्डन में बैठक होगी। दोनों पक्षों ने यह जानकारी दी। इजराइल ने कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और आतंरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख शिन बेट इसमें भाग लेंगे। फलस्तीनी खुफिया सेवाओं के प्रमुख के साथ-साथ राष्ट्रपति महमूद अब्बास के सलाहकारों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।

अब्बास के कार्यालय ने कहा कि फलस्तीनी पक्ष ‘‘इजराइल की सभी एकतरफा कार्रवाइयों को रोकने की आवश्यकता पर बल देंगे।’’ एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि बैठक रमजान से पहले तनाव कम करने के लिए और अमेरिकी अनुरोध के बाद आयोजित की जा रही है। जॉर्डन के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक ‘‘इजराइल की एकतरफा कार्रवाई को रोकने’’ के लिए आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बैठक जॉर्डन के अकाबा में होगी।

फलस्तीन ने इजराइल के साथ किसी भी आधिकारिक बैठक का विरोध किया है जबकि आतंकवादी समूह हमास ने इस प्रस्तावित बैठक की आलोचना की है। इस बीच इजराइल ने वेस्ट बैंक में विद्रोहियों का मुकाबला करने का संकल्प लिया है। गौरतलब है कि इजराइल और फलस्तीन के बीच हिंसा बढ़ गई है क्योंकि पिछले दिनों फलस्तीनी हमलों के बाद इजराइल ने वेस्ट बैंक के शहरों, कस्बों और गांवों में छापेमारी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़