कोर्ट में पेश हुए इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू, भ्रष्टाचार का लगा है आरोप

Israeli Prime Minister appeared in court for trial

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए है।पिछले महीने (मार्च) की 23 तारीख को हुए चुनाव में काफी हद तक नेतन्याहू के पक्ष में मतदान हुए थे लेकिन स्पष्ट जनमत नहीं मिला था।

यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मामले में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई फिर से शुरू किए जाने पर अदालत में पेश हुए। मुकदमे में साक्ष्य पेश किए जाने का चरण सोमवार को शुरू हुआ वहीं पिछले महीने के बेनतीजा रहे चुनावों के बाद अगली सरकार के गठन को लेकर इजराइली राजनीतिक दलों ने गहन विचार-विमर्श के लिए मुलाकात की। पिछले महीने (मार्च) की 23 तारीख को हुए चुनाव में काफी हद तक नेतन्याहू के पक्ष में मतदान हुए थे लेकिन स्पष्ट जनमत नहीं मिला था।

इसे भी पढ़ें: चीन के व्यवहार के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ अपनी नीति बनाई, थिंक टैंक का बयान

इजराइल में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और न्यास भंग के आरोप हैं। उन्होंने इन आरोपों को विरोधी मीडिया और कानूनी एजेंसियों की उन्हें परेशान करने की कोशिश बताकर खारिज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़