रमज़ान के दौरान जारी है इज़राइल-फलस्तीन हिंसा, दो लोगों को गोली मारकर किया जख्मी

palestine
google common license

वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने दो फलस्तीनियों को जख्मी किया।इज़राइल की सेना उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन के पश्चिम में स्थित यमून गांव में एक शख्स की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही थी, तभी दर्जनों फलस्तीनियों ने उनपर पथराव कर दिया और विस्फोटक फेंके, जिसके बाद पुलिस ने गोलीबारी कर दी।

यरुशलम।कब्जा किए गए वेस्ट बैंक में इज़राइली बलों ने फलस्तीन के दो व्यक्तियों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। यह जानकारी फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मुसलमानों के पाक महीने रमज़ान के दौरान इज़राइल-फलस्तीन हिंसामें यह नई घटना है। इज़राइल की सेना उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन के पश्चिम में स्थित यमून गांव में एक शख्स की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही थी, तभी दर्जनों फलस्तीनियों ने उनपर पथराव कर दिया और विस्फोटक फेंके, जिसके बाद पुलिस ने गोलीबारी कर दी।

इसे भी पढ़ें: हाई अलर्ट पर है ताइवान, ये है चीन का तबाही वाला प्लान, अमेरिका बोला- राष्ट्रपति वेन के साथ मिलकर देंगे मुंहतोड़ जवाब

सेना ने एक बयान में बताया कि सैनिकों ने विस्फोटक फेंकने वालों पर गोलीबारी की है। फलस्तीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘वफा’ के मुताबिक, दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इज़राइल ने हाल के हफ्तों में उसपर किए गए दो हमलों के संदिग्धों या उनके संपर्कों की तलाश में फलस्तीनी शहरों में फौज भेजी है। इस महीने के शुरू में, एक फलस्तीनी बंदूकधारी ने तेल अवीव के एक बार पर गोलीबारी कर दी थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और फिर वह मौके से भाग गया था। बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा इज़राइल में अन्य स्थानों पर हाल में हमले हुए हैं जिनमें 14 लोगों की मौत हुई है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की गणना के मुताबिक, हाल के हफ्तों में इज़राइली बलों ने कम से कम 25 फलस्तीनियों की जान ले ली है। उनमें से कई ने हमले किए थे या वे संघर्षों में शामिल थे, लेकिन एक निहत्थी महिला और एक वकील भी मृतकों में शामिल है जो राहगीर थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़