गश्ती दल पर हमले के बाद इजराइली टैंक ने गाजा पर गोले दागे
[email protected] । Jan 25 2017 11:57AM
इजराइल के गश्ती दल पर हमला होने बाद एक इजराइली टैंक ने हमास द्वारा शासित गाजा पट्टी पर गोले दागे। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी।
यरूशलम। इजराइल के गश्ती दल पर हमला होने बाद एक इजराइली टैंक ने हमास द्वारा शासित गाजा पट्टी पर गोले दागे। सेना ने मंगलवार को एक बयान में बताया था, ‘‘कुछ देर पहले, दक्षिण गाजा पट्टी से लगती सीमा के निकट नियमित अभ्यास के दौरान इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) पर गोलियां चलाई गई थीं। इसके जवाब में इजराइली रक्षा बलों के टैंक ने दक्षिण गाजा पट्टी में हमास की एक चौकी पर निशाना साधा।
हमास मुख्य फिलस्तीनी इस्लामिक आंदोलन है और उसका गाजा पट्टी पर नियंत्रण है। हमास ने इस बात की पुष्टि की है कि इजराइली टैंक ने अल-मगाजी शरणार्थी शिविर के निकट एक निगरानी चौकी पर तीन गोले दागे। बहरहाल, इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। इजराइल और फिलस्तीन उग्रवादियों के बीच गाजा में वर्ष 2008 से अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़