आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई की

चीन की सीमा के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा करने वाले बल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 8,485 मीटर ऊंची चोटी पर 19 अप्रैल को चढ़ाई की गई।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पर्वतारोहियों के एक दल ने नेपाल में स्थित दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर सफल चढ़ाई की है। इसके साथ ही आईटीबीपी माउंट मकालू पर चढ़ाई करने वाला भारत का पहला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल बन गया है।
चीन की सीमा के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा करने वाले बल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 8,485 मीटर ऊंची चोटी पर 19 अप्रैल को चढ़ाई की गई।
बयान के मुताबिक, यह अभ्यास नेपाल में माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) के दोहरे अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा था, जिसे 21 मार्च को दिल्ली से रवाना किया गया था। दोनों चोटियों पर पहली बार आईटीबीपी के 12 पर्वतारोहियों ने चढ़ाई की, जिनका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार नेगी कर रहे थे।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़












