- |
- |
अफगानिस्तान में शांति व समृद्धि के लिए उसके सहयोगी अपनी भूमिका निभाएं : UN प्रमुख
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 25, 2020 09:34
- Like

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पड़ोसियों और उसके सहयोगी देशों से आग्रह किया कि वे युद्धग्रस्त देश में शांति और उसके समृद्ध भविष्य के लिए अपनी भूमिका निभाएं।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पड़ोसियों और उसके सहयोगी देशों से आग्रह किया कि वे युद्धग्रस्त देश में शांति और उसके समृद्ध भविष्य के लिए अपनी भूमिका निभाएं। इसके साथ ही उन्होंने भारी हिंसा को लेकर गहरी चिंता जतायी और तत्काल तथा बिना शर्त संघर्षविराम के लिए प्रयासों में तेजी लाने का भी आह्वान किया।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी दवा कंपनियों पर लगाया आरोप, कहा- चुनाव के दौरान चलाए नकारात्मक विज्ञापन
अफगानिस्तान पर केंद्रित एक सम्मेलन को भेजे अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि शांति की दिशा में प्रगति होने से पूरे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी और लाखों विस्थापित अफगान नागरिकों की सुरक्षित, चरणबद्ध और गरिमामयी वापसी की दिशा में यह एक अहम कदम है।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से निपटने में भारत सरकार की मदद के ISRO के प्रयासों की UN में चर्चा
गुतारेस ने कहा कि वह विकास और सुधारों के लिए अपने महत्वाकांक्षी एजेंडे को लेकर अफगानिस्तान सरकार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘... मैं अफगानिस्तान के पड़ोसियों और सहयोगियों से आग्रह करता हूं कि वे सहयोग के इन अवसरों का लाभ उठाते हुए अफगानिस्तान के लिए एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।’’ उन्होंने हाल में हुयी भारी हिंसा, खासकर छात्रों और नागरिकों के खिलाफ, को लेकर गहरी चिंता जतायी।
वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत-अमेरिका की साझेदारी होगी अहम साबित: USISPF
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 11:06
- Like

यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम ने कहा वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत एवं अमेरिका की मजबूत भागीदारी अहम साबित होगी।समूह ने बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता को भी आगे ले जाने का आग्रह किया है।
वाशिंगटन।वैश्विक समुदाय को प्रभावित करने वाली विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए भारत और अमेरिका के बीच मजबूत और स्थायी भागीदारी महत्वपूर्ण साबित होगी। भारत केंद्रित एक अमेरिकी कारोबार हितैषी समूह ने यह बात कही है। ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने दोनों देशों के रिश्तों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो बाइडन के नेतृत्व वाली सरकार से कई सिफारिशें की है। समूह ने बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता को भी आगे ले जाने का आग्रह किया है।
इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस ने कैपिटल की सीढ़ियों पर खड़े होकर पेंस को दी विदाई
समूह ने भारत, अमेरिका के बीच रणनीतिक ‘टू प्लस टू’ वार्ता को उपयोगी बताया है, जिसका विस्तार करते हुए इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के वाणिज्यिक मुद्दों को भी शामिल किया जा सकता है। एशिया की तरफ ध्यान केंद्रित करने की सिफारिश करते हुए यूएसआईएसपीएफ ने ‘क्वाड’ (चार देशों के अनौपचारिक वार्ता समूह) और अन्य समूहों की वार्ता को भी आगे बढ़ाने की अपील की है। यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के वाणिज्यिक और रणनीतिक हितों के लिए भारत विशेष अहमियत रखता है। इसका एक कारण यह भी है कि कई देश चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के प्रयास में जुटे हैं।
जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद UN के महासचिव ने दिया बड़ा बयान
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 10:44
- Like

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि जो बाइडेन प्रशासन के साथ ‘‘बेहद सक्रिय और सकारात्मक’’ तरीके से काम करेंगे।दुजारिक ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ शांति और सुरक्षा के मामलों पर अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य पूरे करने में अमेरिका की एक अहम भूमिका है।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों को पूरा करने में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन ‘‘बेहद सक्रिय और सकारात्मक’’ तरीके से मिलकर काम करेंगे। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गुतारेस सही समय आने पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन से बात करेंगे। दुजारिक ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ शांति और सुरक्षा के मामलों पर अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य पूरे करने में अमेरिका की एक अहम भूमिका है। हम सतत विकास के लिए और दुनिया के सभी लोगों के लिए मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से बाइडन प्रशासन के साथ काम करने को उत्साहित हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस ने कैपिटल की सीढ़ियों पर खड़े होकर पेंस को दी विदाई
दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोरोना वायरस के मुद्दों पर बाइडन प्रशासन के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से जुड़ी खबरें देखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इन खबरों का स्वागत करते हैं। हम इन घटनाक्रमों का स्वागत करते हैं। इन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर होने के बाद इनके नीति बनते ही हम इसका आधिकारिक रूप से भी स्वागत करेंगे।’’ दुजारिक ने कहा कि महासचिव और नया बाइडन प्रशासन ‘‘ बेहद सक्रिय और सकारात्मक तरीके से’’ मिलकर काम करेगा।
कमला हैरिस ने कैपिटल की सीढ़ियों पर खड़े होकर पेंस को दी विदाई
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 10:23
- Like

कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद ऐसी भूमिका निभाई जिसका निर्वहन सामान्य तौर पर निवर्तमान राष्ट्रपति करते हैं।
वाशिंगटन। कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद ऐसी भूमिका निभाई जिसका निर्वहन सामान्य तौर पर निवर्तमान राष्ट्रपति करते हैं। हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ ने बुधवार को अमेरिकी कैपिटल की सीढ़ियों पर खड़े होकर पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी केरेन को विदाई दी। दोनों दंपतियों ने सीढ़ी पर कुछ देर तक खड़े होकर बातचीत की और उसके बाद पेंस कार में सवार होकर रवाना हो गए। यह परिपाटी सामान्य रूप से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को निभानी थी लेकिन वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।
It's an honor to be your Vice President. pic.twitter.com/iM3BxJzz6E
— Vice President Kamala Harris (@VP) January 20, 2021

