दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे को ढूंढने के लिए मशक्कत कर रहे हैं जापान, अमेरिका

japan-america-are-struggling-to-find-the-wreck-of-the-crashing-aircraft
[email protected] । Apr 16 2019 4:02PM

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से का मलबा मिल गया है लेकिन पायलट के साथ-साथ विमान के अगले हिस्से के मलबे की तलाश की कोशिशों का अभी कोई नतीजा नहीं निकला है।

तोक्यो। जापान के उत्तर पूर्वी तट पर एफ-35ए स्टील्थ लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के एक सप्ताह बाद अमेरिका और जापान इसका मलबा ढूंढने और इसके कीमती ‘‘रहस्यों’’ की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। जापानी विमान प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरते समय नौ अप्रैल को रेडार से गायब हो गया था। वह उत्तरपूर्वी जापान के मिसावा से करीब 135 किलोमीटर दूर पूर्व में तीन अन्य विमानों के साथ प्रशिक्षण अभियान पर था।

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब ने नोट्रे-डेम आग को गलती से 9/11 हमलों के साथ जोड़ा

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से का मलबा मिल गया है लेकिन पायलट के साथ-साथ विमान के अगले हिस्से के मलबे की तलाश की कोशिशों का अभी कोई नतीजा नहीं निकला है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रमा पर हो रही है लगातार उल्कापिंडों की बारिश, बहुमूल्य पानी को पहुंचा नुकसान

अधिकारी ने बताया, ‘‘एक हेलीकॉप्टर समेत दो विमान और दो गश्ती जहाज लगातार खोज अभियान में लगे हुए हैं।’’ इसके अलावा अमेरिकी सेना ने एक सैन्य विमान और एक जहाज भी भेजा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़