जापान के प्रधानमंत्री ने संसद का निचला सदन किया भंग, मध्यावधि चुनाव होगा

Japan Prime Minister Shinzo Abe dissolves lower house
[email protected] । Sep 28 2017 1:09PM

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद के निचले सदन को भंग कर मध्यावधि चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त कर दिया।समझा जाता है कि मध्यावधि चुनाव 22 अक्तूबर को होंगे।

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद के निचले सदन को भंग कर मध्यावधि चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। समझा जाता है कि मध्यावधि चुनाव 22 अक्तूबर को होंगे। सदन के स्पीकर ताडामोरी ओशिमा ने सदन को भंग करने संबंधी बयान पढ़ा। आबे को सत्तारूढ़ लिबरल-डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर अपने पकड़ मजबूत करने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है ताकि वह अगले साल अपने प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल आगे बढ़ा सकें। 

जापान की संसद को भंग करने का यह कदम कानून के अनुसार निर्धारित अवधि से एक साल पहले उठाया गया है। सत्तारूढ़ पार्टी को टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके की नई पार्टी से बढ़ती चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यूरिको की ‘‘पार्टी ऑफ होप’’ का गठन हाल ही में हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़