शिंजो आबे चीन की यात्रा पर, आर्थिक सहयोग बेहतर बनाने पर करेंगे चर्चा

japan-s-shinzo-abe-arrived-in-china
[email protected] । Oct 25 2018 4:44PM

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बृहस्पतिवार को चीन पहुंचे। दोनों देशों के बीच छह साल पहले एक क्षेत्र को लेकर हुए विवाद के चलते संबंधों में खटास आने के बाद से किसी जापानी प्रधानमंत्री की बीजिंग की यह प्रथम यात्रा है।

बीजिंग। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बृहस्पतिवार को चीन पहुंचे। दोनों देशों के बीच छह साल पहले एक क्षेत्र को लेकर हुए विवाद के चलते संबंधों में खटास आने के बाद से किसी जापानी प्रधानमंत्री की बीजिंग की यह प्रथम यात्रा है। आबे और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा आर्थिक सहयोग को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

दरअसल, चीन और जापान अमेरिकी व्यापारिक नीतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। एक ओर जहां जापानी कारोबारी चीन के विशाल बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर बीजिंग की जापानी प्रौद्योगिकी में रुचि है। आबे ने बीजिंग रवाना होने से पहले बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम दोनों देश संबंधों को बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नये मुकाम पर ले जाएगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़